इंटरनेशनल डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉण्डी बीच पर हुए भीषण आतंकी हमले में तीन भारतीय छात्र भी आतंकियों का शिकार बने हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में कुल 40 लोग घायल हुए हैं, जिनमें भारतीय मूल के छात्र भी शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया टुडे समाचार पोर्टल के अनुसार, घायल भारतीय छात्रों में से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीसरे की स्थिति को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से फिलहाल भारतीय छात्रों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है।
हनुक्का समारोह के दौरान मचाया गया कत्लेआम
यह आतंकी हमला उस वक्त हुआ जब लोग यहूदी त्योहार ‘हनुक्का’ मना रहे थे। अधिकारियों के अनुसार, 24 वर्षीय नवीद अकरम और उसके 50 वर्षीय पिता ने भीड़ पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक 10 साल का बच्चा भी शामिल है।
घायलों में कई की हालत गंभीर
हमले में घायल लोगों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा, दो पुलिस अधिकारी भी गोली लगने से घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।
जांच का दायरा बढ़ा, अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की भी पड़ताल
न्यू साउथ वेल्स के पुलिस आयुक्त माल लैन्योन के हवाले से कहा गया है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, हमलावरों की अंतरराष्ट्रीय यात्राओं और उनके पास से मिले चरमपंथी साहित्य की भी जांच की जा रही है।
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट पर हैं। वहीं, भारतीय छात्रों के घायल होने की खबर के बाद भारतीय समुदाय में चिंता का माहौल है और भारतीय दूतावास लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में बना हुआ है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142241
Total views : 8154898