सस्पेंस या साज़िश? 17 साल की प्रिया की लाश मिली नाले में… गांव में पसरा मातम, मौत बनी रहस्य!

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास मुजगहन थाना क्षेत्र के जुलुम गांव में एक 17 वर्षीय नाबालिक लड़की का शव नाले में तैरता हुआ मिला है। मृतका की पहचान प्रिया साहू के रूप में हुई है, जो ग्राम भुरकुनी, थाना अभनपुर की निवासी थी।

🗓️ दिनांक:
29 अगस्त 2025 दोपहर क़रीब 12:30 बजे
📍 स्थान:
तालाब/नाले की ओर बर्तन धोने गई थी
❌ इसके बाद घर नहीं लौटी…
🕳️ 30 अगस्त को मिला शव – जुलुम नाले में

 कई सवाल, एक मौत – क्या थी असली वजह?

पुलिस के अनुसार:

  • प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत का लग रहा है।

  • लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि मामला दुर्घटना, आत्महत्या या हत्या से जुड़ा है।

  • परिजनों ने कहा, “प्रिया पढ़ाई में तेज और स्वभाव से शांत थी, आत्महत्या जैसी बात सोच भी नहीं सकते।”

👮‍♀️ थाना मुजगहन ने धारा 194 BNSS के तहत मर्ग कायम किया है और बारीकी से स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

 गांव में पसरा मातम, सुरक्षा पर उठे सवाल

  • पूरे गांव में गहरा शोक है, लोग स्तब्ध हैं।

  • कुछ ग्रामीणों ने कहा, “इलाके में पहले भी नाबालिकों से जुड़ी घटनाएं हो चुकी हैं, अब डर लगने लगा है।”

  • रायपुर और आस-पास के क्षेत्रों में महिलाओं और किशोरियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।

 क्या यह सिर्फ एक हादसा है या कोई साज़िश?

पुलिस की जांच कई एंगल से चल रही है:

  • मोबाइल कॉल डिटेल्स, पिछली गतिविधियां, और

  • नाले के पास CCTV या गवाहों की तलाश
    जांच की मुख्य प्राथमिकता बनी हुई है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment