सूरजपुर : जिले में इस बार गणेश चतुर्थी पर सरकारी अवकाश नहीं होगा। कलेक्टर एस. जयवर्धन ने आदेश जारी कर 27 अगस्त (गणेश चतुर्थी) को घोषित अवकाश को रद्द कर दिया है।
इसके साथ ही उन्होंने आगामी 3 सितंबर को मनाए जाने वाले करमा पर्व (ढोल ग्यारस) को स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है।

कलेक्टर के आदेश के अनुसार जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में गणेश चतुर्थी के दिन सामान्य कार्य होगा, वहीं करमा पर्व पर सरकारी अवकाश रहेगा।

Author: Deepak Mittal
