निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली: जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बीते कल पुलिस अधीक्षक कार्यालय, मुंगेली में जिले के सभी क्रिएटर्स एवं इन्फ्लुएंसर्स के साथ विशेष बैठक आयोजित की। बैठक का मुख्य उद्देश्य पुलिस विभाग द्वारा शुरू की जा रही नई पहल “बदलाव की शुरुआत, सुरक्षा के साथ” को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान साइबर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में समाज में जागरूकता फैलाने के लिए क्रिएटर्स एवं इन्फ्लुएंसर्स की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों से इस पहल में सक्रिय रूप से जुड़ने का आह्वान किया। बैठक में क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स ने भी अपने सुझाव और विचार साझा किए तथा पुलिस विभाग के साथ मिलकर साइबर सुरक्षा जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह अभियान केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग को सुरक्षित डिजिटल वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक मजबूत कदम है। उक्त जानकारी सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन द्वारा दी गयी।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8130169
Total views : 8135830