पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जनसुनवाई में आएं 30 आवेदकों की शिकायतों को सुनकर संबंधित थाना प्रभारियों को दिए निराकरण के निर्देश
रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए 30 आवेदकों की शिकायतों को जनसुनवाई के माध्यम से सुना। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त विभिन्न शिकायतों को सुनकर थाना प्रभारीयों से प्रकरणों के बारे में एवं की गई कार्यवाही की जानकारी ली साथ ही नई शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही कर निराकरण करने एवं की गई कार्यवाही से अवगत कराने के संबंध में निर्देश दिए गए। पुलिस अधिक्षक द्वारा पिछली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी की और उनकी प्रगति की जांच की। एसपी ने आमजन की शिकायतें सुनने पर बल दिया और कहा कि यह प्रक्रिया नियमित रूप से जारी रहेगी। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया, उप पुलिस अधीक्षक यातायात आनंदस्वरुप सोनी, निरीक्षक स्वराज डाबी, निरीक्षक श्री मनीष डावर, निरीक्षक गायत्री सोनी, निरीक्षक पार्वती गौड़, निरीक्षक रेखा चौधरी, उप निरीक्षक अनुराग यादव आदि पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142106
Total views : 8154687