SUKANYA SAMRIDDHI YOJANA : सुकन्या समृद्धि खाता है तो जमा कर दें इतनी राशि, वरना बंद हो जाएगा खाता

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Sukanya samriddhi yojana ssy minimum deposit deadline rules : सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) खाता है, तो यह खबर आपके लिए आवश्यक है। इस वित्त वर्ष में यदि आपने इनमें पैसे नहीं डालें हैं तो खाता एक्टिव रखने के लिए आप इनमें 31 मार्च 2025 तक कुछ रुपए अवश्य डाल दें।
एसएसवाई खाताधारक एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1,50,000 रुपए का निवेश कर सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना में एक वित्त वर्ष में न्यूनतम राशि 250 रुपए जमा नहीं किए तो खाते को डिफॉल्ट माना जाएगा। इसके बाद अंतिम तिथि यानी 31 मार्च तक भी पैसा न डालने पर खाता निष्क्रिय हो जाएगा। बाद में हर साल के हिसाब से 50 रुपए जुर्माना चुकाना होगा।

न्यूनतम राशि जमा नहीं करने पर खाता बंद भी हो सकता है। अनियमित एसएसवाई खातों को न्यूनतम निवेश (अर्थात -250 रुपए) और 50 रुपए के भुगतान के साथ नियमित किया जा सकता है। इस निवेश का दावा आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत किया जा सकता है। 15 वर्ष की अवधि पूरी होने तक इस खाते में राशि जमा किया जा सकता है और खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष के बाद यह परिपक्व होगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *