अरविन्द मार्ग स्थित श्रीमातृ विद्या मन्दिर विद्यालय में आयोजन पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक
रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम रक्षाबंधन पर्व पर राखियों के माध्यम से तो हम रिश्तों की मिठास बढ़ाते ही हैं मगर ये ही मिठास यदि प्रकृति के साथ साझा की जाए तो ईश्वर और प्रकृति दोनों के प्रति कृतज्ञता का भाव विस्तार लेता है।

अरविन्द मार्ग स्थित श्रीमातृ विद्या मन्दिर विद्यालय के बच्चों ने स्कूल परिसर के पेड़ों को अपने हाथों से निर्मित राखियां बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।

पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक
इस मौके पर बच्चों को अरविन्द शिक्षा समिति के सदस्यों ने श्रीमाँ द्वारा दिए गए फूलों के आध्यात्मिक नामों से अवगत करवाते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।

यह थे मौजूद
समिति के महेश बैरागी, यशपाल तंँवर, राघवेन्द्र तंँवर, करुणा तंँवर, प्रभारी प्राचार्य योगिता गुप्ता, प्रधानाध्यापिका भावना शर्मा, खेल प्रशिक्षक जय मंडवार, शिक्षिका निशा जोशी, वैशाली वर्मा सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Author: Deepak Mittal
