विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर में लगे पेड़ों को अपने हाथों से निर्मित राखियां बांधकर लिया उनकी सुरक्षा का संकल्प

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

अरविन्द मार्ग स्थित श्रीमातृ विद्या मन्दिर विद्यालय में आयोजन पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम रक्षाबंधन पर्व पर राखियों के माध्यम से तो हम रिश्तों की मिठास बढ़ाते ही हैं मगर ये ही मिठास यदि प्रकृति के साथ साझा की जाए तो ईश्वर और प्रकृति दोनों के प्रति कृतज्ञता का भाव विस्तार लेता है।

अरविन्द मार्ग स्थित श्रीमातृ विद्या मन्दिर विद्यालय के बच्चों ने स्कूल परिसर के पेड़ों को अपने हाथों से निर्मित राखियां बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।

पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक

इस मौके पर बच्चों को अरविन्द शिक्षा समिति के सदस्यों ने श्रीमाँ द्वारा दिए गए फूलों के आध्यात्मिक नामों से अवगत करवाते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।

यह थे मौजूद

समिति के महेश बैरागी, यशपाल तंँवर, राघवेन्द्र तंँवर, करुणा तंँवर, प्रभारी प्राचार्य योगिता गुप्ता, प्रधानाध्यापिका भावना शर्मा, खेल प्रशिक्षक जय मंडवार, शिक्षिका निशा जोशी, वैशाली वर्मा सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment