जे के मिश्र /बिलासपुर – जिले में राजस्व विभाग में अनियमितताओं और सुस्ती पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्टर अवनीश शरण ने कड़ा रुख अपनाया है। राजस्व कार्यों में ढिलाई बरतने के चलते बिलासपुर तहसीलदार मुकेश देवांगन, रतनपुर तहसीलदार आकाश गुप्ता और कोटा तहसीलदार प्रकाश साहू को नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई विशेषकर नक्शा बटांकन के कार्य में लापरवाही के कारण की गई, जो कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की प्राथमिकता का काम है। कलेक्टर अवनीश शरण ने आज राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गिरदावरी के कार्य को पूरी शुद्धता के साथ पूरा करने और डिजिटल फसल सर्वेक्षण को समय सीमा के भीतर समाप्त करने का निर्देश दिया। राजस्व कार्यों में किसी प्रकार की कोताही को कलेक्टर ने अस्वीकार्य बताया। इसके अलावा, मनरेगा कार्यों में प्रगति लाते हुए मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।
प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सेचुरेशन लेवल प्राप्त करने के लिए गति तेज करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग के तहत, कलेक्टर ने कुष्ठ रोग और टीबी के उन्मूलन के लिए अधिक प्रभावी कार्य करने की हिदायत दी। सामुदायिक अस्पतालों में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्रों में एक भी बेड खाली न रहे, यह सुनिश्चित करने को कहा गया। एनएचएम के तहत खाली पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत आर पी चौहान, एडीशनल कलेक्टर तन्मय खन्ना और सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Author: Deepak Mittal
