अंतरराज्यीय गांजा तस्करों पर बिलासपुर जिले की कड़ी कार्यवाही उड़ीसा के 2 तस्कर पुलिस की हिरासत में

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24 *7in
बिलासपुर

बिलासपुर — पुलिस ने नशीली पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर एनडीपीएस एक्ट के तहत लगातार कार्रवाइयाँ जारी हैं।

दिनांक 24 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना कोनी पुलिस ने उत्तरप्रदेश निवासी विष्णु कांंत सिंह, सौरभ यादव उर्फ पंकज और सचिन उर्फ मोटी को टाटा नेक्सन कार (CG 04 LZ 3844) से 102 किलो गांजा के साथ धर दबोचा। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि ये आरोपी ओडिशा से गांजा खरीदकर उत्तरप्रदेश में बेचने का काम करते थे।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशोर कैंवट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ओडिशा के बरगढ़ और बलांगीर जिलों में दबिश दी। वहां से गांजा सप्लायर क्षेत्रसागर साहू (39 वर्ष) और फ्रांसिस कुमार (32 वर्ष) को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया और उनके खिलाफ विधिवत कार्रवाई की गई।

इस सफल कार्रवाई में एसपी रजनेश जायसवाल, सीएसपी अक्षय प्रमोद साबदा, एसीयू प्रभारी अनुज गुप्ता और एनटीएफ प्रभारी सिद्धार्थ बघेल का मार्गदर्शन सराहनीय रहा। थाना प्रभारी किशोर कैंवट समेत उनकी टीम ने भी विशेष योगदान दिया। पुलिस ने संकल्प दोहराया कि मादक पदार्थों की तस्करी को रोककर अपराधियों पर शिकंजा कसना ही उनका उद्देश्य है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment