जे के मिश्र, ब्यूरो चीफ,
नवभारत टाइम्स24*7in, बिलासपुर
बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर एसडीएम कोटा नितिन तिवारी ने अपने अनुविभागीय क्षेत्र के तीन प्रमुख कार्यालयों का सुबह 10 बजे औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 33 अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय खुलने के निर्धारित समय तक अनुपस्थित पाए गए। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने सभी अनुपस्थित कर्मियों को शो-कॉज नोटिस जारी किया है।
समय पर उपस्थित न होने पर होगी कार्रवाईअनुविभागीय अधिकारी (रा.) कोटा ने कार्यालयों में समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश पहले ही जारी किए थे। इसके बावजूद 19 मार्च को जब जनपद कार्यालय कोटा, परियोजना अधिकारी कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, तहसील कार्यालय और विकासखंड स्रोत कार्यालय कोटा का निरीक्षण किया गया, तो कई कर्मचारी गैरहाजिर मिले।
इन कार्यालयों में मिली बड़ी लापरवाही
जनपद कार्यालय कोटा – 14 कर्मचारी अनुपस्थित
परियोजना अधिकारी कार्यालय (महिला एवं बाल विकास विभाग) – 15 कर्मचारी अनुपस्थित
बीआरसी कार्यालय – 4 कर्मचारी निर्धारित समय पर नहीं पहुंचे
कड़ी चेतावनी और वेतन कटौती की तैयारीप्रशासन ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह निरीक्षण कर्मचारियों की अनुशासनहीनता पर अंकुश लगाने और कार्य संस्कृति को बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है।
