सरकंडा पुलिस की सख्त कार्रवाई: इंस्टाग्राम पर रील बनाकर धौंस जमाने वाला बदमाश गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7 in
बिलासपुर

बिलासपुर। थाना सरकंडा क्षेत्र में सोशल मीडिया पर रील बनाकर अपनी दबंगई दिखाने वाले युवकों पर आखिरकार पुलिस ने शिकंजा कस ही लिया। सरकंडा पुलिस ने आदतन अपराधी रितेश उर्फ लूटू पांडे समेत तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

मामला 21 मई 2025 का है, जब रितेश उर्फ लूटू पांडे द्वारा कार में स्टंट करते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो सामने आने पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर रितेश को समझाने की कोशिश की, लेकिन रितेश ने पुलिस से उलझते हुए कहा, “क्या मैं इंस्टाग्राम पर रील नहीं बना सकता?”

इसी दिन पेट्रोलिंग के दौरान दो अन्य युवक—बाल मुकुंद यादव उर्फ छोटू और विक्रम उर्फ जोधपुर गंधर्व—अपने-अपने घर के पास सार्वजनिक स्थान पर गाली-गलौच कर रहे थे। पुलिस ने जब इन्हें समझाने का प्रयास किया, तो इन्होंने भी बदतमीजी शुरू कर दी।

पुलिस ने तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को पूरे मामले से अवगत कराया। एसएसपी के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई। गौर करने वाली बात यह है कि रितेश उर्फ लूटू पांडे आदतन अपराधी है और इसके खिलाफ पहले से ही थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *