निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
पथरिया- पथरिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेलखुरी में धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया। कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया। महामाया पारा में दोपहर से ही नारियल फेंक प्रतियोगिता चल रही थीं वहीं शाम को युवा-बच्चों द्वारा आंख में गमछा बांधकर नारियल तोड़ते नजर आए।

बेलखुरी के युवा,सामाजिक कार्यकर्ता-सुरेश कुमार राजपूत ने बताया कि गांव के सभी मोहल्ले में दही की मटकी बंधी गयी थी। जिन्हें युवा-बच्चों ने टोली बनाकर बड़े उत्साह के साथ तोड़ा गया ।भाद्रपक्ष महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी की रात को भगवान विष्णु ने धरती पर श्रीकृष्ण के रूप में अवतार लिया था।

वे कंश जैसे अत्याचारी का अंत करने और धर्म की रक्षा के लिए अवतरित हुए थे ऐसे में हर साल कृष्ण भक्त अपने कान्हा का जन्मोत्सव बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाते आ रहे है।










Author: Deepak Mittal
