रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ती तेज रफ्तार और रैश ड्राइविंग के कारण बुधवार रात अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए। शंकर एक्सप्रेस पर रॉन्ग साइड से आ रहे ऑटो के कारण 6-7 एक्सीडेंट्स हुए। ज्यादातर वाहन चालक मौके से चले गए, लेकिन एक कार और बाइक चालक को नुकसान उठाना पड़ा। एक ईवी कार भी इस हादसे में क्षतिग्रस्त हुई।
इसी मार्ग पर आगे बढ़ते हुए तेलीबांधा चौक के पास फॉर्च्यूनर और बीएमडब्ल्यू कार की भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों वाहन मालिकों को नुकसान उठाना पड़ा।
सौभाग्य से किसी दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, इन घटनाओं ने तेज रफ्तार ड्राइविंग और पुलिस निगरानी की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस ने लोगों से सड़क पर सतर्क रहने और नियमों का पालन करने की अपील की है, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8126675
Total views : 8130880