धमतरी : जिले में एसपी ने पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। एसपी द्वारा जारी आदेश में 15 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।
इन तबादलों में एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल स्तर के अधिकारी शामिल हैं। तबादले का यह निर्णय विभागीय कार्यों में और अधिक सुधार लाने के उद्देश्य से लिया गया है।
तबादले की सूची के अनुसार, पुलिस विभाग के इन कर्मचारियों को जिले के विभिन्न थानों में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।

यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं। प्रशासन का मानना है कि इससे कानून-व्यवस्था में और भी मजबूती आएगी।

Author: Deepak Mittal
