रूह कंपा देने वाली वारदात: नशे में धुत युवक ने पत्नी और ढाई साल के बेटे की हत्या, वारदात के बाद रोता मिला आरोपी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां नशे की हालत में एक युवक ने अपनी पत्नी और ढाई साल के मासूम बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कुछ देर तक दोनों शवों के पास बैठकर रोता रहा, लेकिन लोगों के पहुंचते ही मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, घाटमपुर क्षेत्र के गोपालपुर गांव के मजरा सर्देपुर निवासी सुरेंद्र उर्फ स्वामी ट्रक पर क्लीनर का काम करता था और शराब पीने का आदी था। उसकी शादी वर्ष 2021 में फतेहपुर जिले के गौरा चुरियारा निवासी रूबी से हुई थी। परिजनों का कहना है कि शराब को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था।

बताया जा रहा है कि देर रात भी दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर सुरेंद्र ने धारदार हथियार से पहले पत्नी और फिर अपने मासूम बेटे पर हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी कुछ समय तक पत्नी और बेटे के शवों के पास बैठा रहा। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वह वहां से भाग निकला। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव, डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी और कानपुर ज्वाइंट कमिश्नर आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है। मृतका के मायके पक्ष को भी घटना की सूचना दे दी गई है। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल बना हुआ है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment