रायपुर : रायपुर की विशेष कोर्ट में आज सीबीआई ने उद्योगपति श्रवण कुमार गोयल और पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को फर्जीवाड़ा के आरोप में गिरफ्तार किया था। CBI ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को सीबीआई को सात दिन की रिमांड पर सौंप दिया।
सोमवार को सोनवानी और गोयल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। पीएससी भर्ती में गड़बड़ी के पर्याप्त सबूत मिलने पर सीबीआई ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।CG Double Murder: आक्रोशित लोगों ने शराब दुकान का घेराव किया, टीआई को हटाने की मांग की, आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।