बिलासपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के आदित्यपुर स्टेशन पर तीसरी लाइन निर्माण हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा।
इस कार्य के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित निम्नलिखित यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा:
रद्द होने वाली गाड़ियाँ:
28 सितंबर 2024 को टाटानगर और बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारंभ होने वाली गाड़ियाँ:
28 सितंबर 2024 तक गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी और बिलासपुर-टाटानगर के बीच रद्द रहेगी।
28 सितंबर 2024 तक गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी और टाटानगर-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियाँ:
18 सितंबर 2024 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से व्हाया चक्रधरपुर-चांडिल-आद्रा-मेदनीपुर-खड़गपुर के रास्ते संतरागाछी पहुंचेगी।
27 सितंबर 2024 को आरा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया चांडिल-कान्ड्रा-सीनी के रास्ते आरा पहुंचेगी।
28 सितंबर 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया सीनी-कान्ड्रा-चांडिल के रास्ते आरा पहुंचेगी।
28 सितंबर 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से व्हाया खड़गपुर-मेदनीपुर-चांडिल-कान्ड्रा-चक्रधरपुर के रास्ते हावड़ा पहुंचेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाड़ियाँ:
1. गाड़ी संख्या 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस 15 सितंबर 2024 को 1 घंटे और 22 सितंबर को 2 घंटे देरी से रवाना होगी।
2. गाड़ी संख्या 22893 साई नगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस 21 सितंबर 2024 को 1 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
3. गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस 25 सितंबर 2024 को 2 घंटे 15 मिनट देरी से रवाना होगी।
4. गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस 26 सितंबर 2024 को 3 घंटे देरी से रवाना होगी।
5. गाड़ी संख्या 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 28 सितंबर 2024 को 2 घंटे देरी से रवाना होगी।
6. गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 28 सितंबर 2024 को 1 घंटे देरी से रवाना होगी।
7. गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 28 सितंबर 2024 को 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
8. गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस 27 सितंबर 2024 को 6 घंटे देरी से रवाना होगी।
