रोजी मंजूरी से जिविकोपार्जन करने वाले रोहित के विषम परिस्थिति में सहारा बने लोरमी क्षेत्र के समाज सेवक….

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

देवेंद्र उबेजा लोरमी ब्लॉक प्रमुख/निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

लोरमी-लोरमी के ग्राम सेमरसल के रोजी मंजूरी करने वाले रोहित निषाद 48वर्षीय जो अपेंडिसाइटिस बिमारी के संक्रमण से पीड़ित था जिसे मार्क हास्पिटल बिलासपुर में भर्ती कराया गया था।

अपेंडिक्स फटने से स्थिति गंभीर बनी हुई थी जिसे तत्काल उचित इलाज की आवश्यकता थी। बहुत महंगे इलाज होने से हिम्मत हार रहे रोहित निषाद के इलाज का लोरमी क्षेत्र के समाज सेवकों ने बीड़ा उठाया और तत्काल इलाज के लिए क्षेत्र के समाजिक कार्यकर्ता और सहयोगीयों से चंदा एकत्र कर 21523 रूपए की राशि की व्यवस्था किया। अब उनके स्वास्थ्य में सुधार आया है।

लोरमी के समाजसेवी संजय सिंह राजपूत ने स्थिति को सम्हाला ।उन्होंने समाज से अपील करते हुए कहा कि जब दीन दुखी बीमार पीड़ित यदि चीत्कार रहा हो और हम भजन कीर्तन में बैठे रहे,धर्म कर्म की लंबे-लंबे व्याख्या करते रहे वह मानवता के लिए उचित नहीं है।

इस ईश्वरीय कार्य में लगे सहयोग दान देने वाले समस्त मानव रूपी देवताओं को मैं बारंबार नमन करता हूं। आप जैसे धरती के देवता के वजह से ही पृथ्वी अभी भी टिकी हुई है।


रोहित के परिजन उनके छोटे भाई विजय निषाद ने भावभरी शब्दों से सहयोग करने वाले सभी दानदाताओं का आधार किया। इस कार्य में संजय सिंह,राजकुमार कश्यप, महावीर सिंह, सोनू सापरिया, प्रदीप उपाध्याय, विजय नंदवानी, बी के साहू, नीरज सिंह क्षत्रिय, दयाराम, जीतेंद्र सिंह कृष्ण सोनी आदि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बंधुओं ने सहयोग किया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *