सामाजिक संगठनों ने किया राजा मोरध्वज की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

नगर व क्षेत्र वासियों को दिया दीपावली की शुभकामनाएं

राजा मोरध्वज की नगरी के नाम से है आरंग की विशेष पहचान

आरंग। गुरुवार को लक्ष्मी पूजा के अवसर पर नगर के सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन एवं रानी पद्मावती महिला संगठन की टीम ने मिलकर राजा मोरध्वज की प्रतिमा की साफ सफाई की। तथा शाम को बस स्टैंड में एकत्रित होकर राजा मोरध्वज की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर नगर व क्षेत्र वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दिए हैं। साथ ही इस पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील किए हैं।इन संगठनों का कहना है आरंग की पहचान राजा मोरध्वज की नगरी के नाम से विश्व में विख्यात है।सभी राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक मंचों में लोग अपने उद्बोधन में सबसे पहले राजा मोरध्वज की नगरी आरंग का उद्घोष से ही अपनी बात कहना प्रारंभ करते हैं। इसलिए हर पर्वों पर राजा मोरध्वज की स्टेच्यू में रोशनी किया जाना चाहिए। जिससे इनकी महत्ता और महिमा और भी बढ़ सके।इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी, अभिमन्यु साहू, छत्रधारी सोनकर,मोहन सोनकर ,रमेश देवांगन यादेश देवांगन, केशव धीवर,कियांश देवांगन,सागर जलक्षत्री,संजय मेश्राम, रानी पद्मावती महिला संगठन से झालीन साहू, प्रियंका देवांगन आदि की उपस्थिति व सहभागिता रही।

संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment