Snowfall Prediction IMD Forecast: उत्तर भारत के मैदानी राज्य घने कोहरे की चपेट में हैं। वहीं देश के तीनों पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में भी बर्फबारी हो चुकी है, लेकिन अभी तक वैसी बर्फबारी नहीं हुई है, जैसी होनी चाहिए।
पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश हो तो तब अन्य राज्यों में ठंड का प्रकोप बढ़ेगी, लेकिन इस साल पहले अक्टूबर और फिर नवंबर का महीना भी सूखा ही बीत गया।
एक भी दिन बारिश नहीं हुई, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ मजबूती से एक्टिव नहीं हुआ, लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिसंबर के दूसरे सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ के मजबूती के सक्रिय होने के आसार जताए हैं। इससे पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी होगी। साथ ही अन्य मैदान राज्यों में घना कोहरा छाने और शीत लहर चलने से ठंड का अहसास होगा। तब लगेगा कि वाकई दिसंबर का महीना आ गया और हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है।
Fresh snowfall occurs in Higher Reaches Banihal, Jammu and Kashmir.#Snowfall #Banihal #kashmir #NEWS pic.twitter.com/JcuoCSZ6oL
— Raakib khan (@Raakibkhan5) November 30, 2024