रायपुर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देश पर चल रहे गहन पुनरीक्षण कार्य को शुरू हुए तीन सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन रायपुर जिले में गणना पत्रक (काउंटिंग शीट) के डिजिटाइजेशन की गति बेहद सुस्त बनी हुई है।
डिजिटाइजेशन की स्थिति
रायपुर जिले में कुल 18,92,523 पात्र मतदाता हैं। इनमें से 16,08,644 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं, लेकिन अब तक सिर्फ करीब सवा 2 लाख मतदाताओं की जानकारी डिजिटाइज हो पाई है, जो कुल संख्या का केवल 14% है।
निर्वाचन विभाग के अनुसार, एक माह के भीतर पूरा डिजिटाइजेशन कार्य पूरा करने की समयसीमा तय की गई है। धीमी प्रगति को लेकर अधिकारियों में गंभीर चिंता जताई जा रही है।
निरीक्षण और निर्देश
संभागायुक्त रायपुर और रोल आब्जर्वर महादेव कावरे ने रायपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों और रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने जोन कार्यालय क्रमांक 9 और 3 में चल रहे फॉर्म डिजिटाइजेशन कार्य का विस्तृत अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर नवीन ठाकुर, तहसीलदार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। महादेव कावरे ने स्पष्ट निर्देश दिए कि:
-
डिजिटाइजेशन की गति बढ़ाने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तुरंत तैनाती की जाए।
-
शिफ्ट सिस्टम लागू कर रात्रिकालीन कार्य भी सुनिश्चित किया जाए।
-
निर्धारित समय सीमा के भीतर अधिकतम प्रगति हासिल की जाए।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146623
Total views : 8161688