रायपुर।
छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए चौंकाने वाला कदम उठाया है। प्रदेश के सभी जिलों में कार्यरत जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) और खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) सहित कुल 183 अधिकारियों और कर्मचारियों का एक साथ तबादला कर दिया गया है।
इस बड़े पैमाने पर हुए तबादले को लेकर शिक्षा विभाग ने आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया है, जिसमें जिला और खंड स्तर पर तैनात अफसरों की सूची शामिल है। जानकारों के मुताबिक यह कदम प्रशासनिक कार्यप्रणाली में तेजी और जवाबदेही लाने की दिशा में लिया गया है।
सूत्रों का कहना है कि सरकार अब शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए ग्राउंड लेवल पर सख्ती और पारदर्शिता बढ़ाना चाहती है। एक साथ इतने बड़े पैमाने पर हुए तबादले ने शिक्षा विभाग में हलचल मचा दी है।

Author: Deepak Mittal
