निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव:- भाजपा मंडल सरगांव में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर मौन रैली का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि उक्त रैली का आयोजन देश वासियों को 79 वर्ष पूर्व हुए देश के विभाजन की याद दिलाने निकाली गयी जब देश 200 वर्ष की गुलामी के बाद आजाद हो रहा था साथ ही देश 2 टुकड़ों में बंट रहा था।
तब इतिहास का सबसे बड़ा विस्थापन हो रहा था लगभग 1.5 करोड़ लोग इधर से उधर हो रहे थे 15 से 25 लाख लोगों का नरसंहार हुआ,माताओं और बहनो के साथ बलात्कार हुआ, अपहरण हुआ, जबरदस्ती धर्म परिवर्तन किया गया इन्हीं सब कारणों से ये भारत के लिए विभीषिका से कम नहीं थी जिसके कारण इस दिन को विभाजन विभीषका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाता है।
इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा, कैलाश सिंह, पोषण यादव, अंबालिका साहू,परमानन्द साहू घनश्याम राजपूत,पंकज वर्मा,अनिल दुबे,रणजीत सिंह, बिहारी राजपूत,वीरेंद्र तिवारी, मनीष साहू, सुन्दर साहू, लक्ष्मन साहू, रामकिसुन जायसवाल,असद मोहम्मद, पवन साहू, महेश साहू, विष्णु राजपूत, तारण राजपूत, मनोज राजपूत, गोकुल देवांगन, निखिल कौशिक,आदि उपस्थित रहे।

Author: Deepak Mittal
