दफ्तर में सन्नाटा, रजिस्टर में हाज़िरी! CMHO के छापे से खुली पोल, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर: स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही की तस्वीर उस वक्त सामने आ गई, जब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. शुभ्रा गढ़ेवाल ने जिला मलेरिया कार्यालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सागर का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो नजारा दिखा, उसने पूरे विभाग को हिला कर रख दिया।

रजिस्टर में साइन, दफ्तर से गायब कर्मचारी

जिला मलेरिया कार्यालय में पदस्थ 14 कर्मचारियों में से सिर्फ 4 कर्मचारी ही ड्यूटी पर मौजूद पाए गए, जबकि 10 कर्मचारी अटेंडेंस रजिस्टर में हस्ताक्षर कर बिना सूचना के गायब मिले। इस गंभीर अनुशासनहीनता पर CMHO ने कड़ी नाराजगी जताई।

डॉ. गढ़ेवाल ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को तत्काल नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है और स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि
➡️ समय पर कार्यालय आना अनिवार्य होगा
➡️ आधार बेस्ड उपस्थिति हर हाल में दर्ज करनी होगी
➡️ लापरवाही पर सख्त कार्रवाई तय है

PHC सागर में मातृ-शिशु सेवाओं की समीक्षा

इसके बाद CMHO ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सागर का निरीक्षण कर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि

  • गर्भवती महिलाओं को 20–25 किमी दूर जिला अस्पताल या सिम्स भेजने की नौबत न आए

  • सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे प्रसूति सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं

  • डिलीवरी मामलों में समय पर उपचार सुनिश्चित हो

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment