श्रीराम रियल एस्टेट चिटफंड घोटाला , 10 साल से फरार आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बालोद। चिटफंड घोटाले के एक बड़े मामले में श्रीराम रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के एडिशनल डायरेक्टर बबलू प्रजापति को बालोद पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 10 वर्षों से फरार था। इससे पहले कंपनी के चार अन्य सहयोगियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

थाना बालोद में वर्ष 2016 में अपराध क्रमांक 88/2016 अंतर्गत धारा 420, 34 भादवि, ईनामी चिट एवं धन परिचालन स्कीम (धारा 3, 4, 5) तथा छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 10 के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि कंपनी ने एजेंटों के माध्यम से लुभावनी स्कीम और अधिक ब्याज का लालच देकर साजिशन आम जनता से करोड़ों रुपये की ठगी की, और फिर तय समय पर राशि लौटाए बिना फरार हो गई।

गिरफ्तार आरोपी बबलू प्रजापति, पिता स्व. सीताराम प्रजापति (उम्र 41 वर्ष), निवासी ग्राम डेगदा, थाना श्योपुर देहात, जिला श्योपुर (मध्यप्रदेश) का दिल्ली में सुराग मिलने पर विशेष टीम गठित कर उसे दबोचा गया। टीम में थाना बालोद के सउनि धरम भुआर्य, प्रधान आरक्षक योगेश सिन्हा, आरक्षक भोपसिंह साहू, विपिन गुप्ता (सायबर सेल) शामिल थे। सायबर सेल से तकनीकी सहायता लेते हुए आरोपी का पता लगाया गया।

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक बालोद योगेश पटेल के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर तथा एसडीओपी देवांश सिंह राठौर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी को आज दिनांक 14 जून 2025 को माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश भी लगातार जारी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment