छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ऑपरेशन विंग ने उनसे गहन पूछताछ की। गिरफ्तार किए गए तीनों युवक सगे भाई हैं और उनके संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
IB मुख्यालय से आई दो सदस्यीय विशेष टीम ने तीनों भाइयों से लंबी पूछताछ की, जिसमें कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उनका इरादा इराक जाने और वहीं रुकने का था। इसके अलावा, सुरक्षा एजेंसियों को यह भी इनपुट मिले हैं कि प्रदेश में इनके अन्य साथी भी मौजूद हो सकते हैं। हालांकि, इस संबंध में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में आगे की जांच कर रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इनका नेटवर्क कितना बड़ा है और इनके भारत आने का असली मकसद क्या था।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8126220
Total views : 8130208