रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित प्रतिष्ठित ‘मिस्टर, मिस, मिसेज़ इंडिया धरोहर छत्तीसगढ़ 2025’ प्रतियोगिता में राजनांदगांव की शीतल गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘मिसेज़ बेस्ट पर्सनालिटी’ का खिताब अपने नाम किया।
यह प्रतियोगिता पाँच चरणों में आयोजित हुई। शुरुआती ऑडिशन राउंड में 100 से अधिक प्रतिभागियों में से शीतल का चयन हुआ।
इसके बाद 50 प्रतिभागियों की सूची में भी उन्होंने अपनी जगह पक्की की। तीन दिनों की कड़ी ग्रूमिंग क्लास में मॉडलिंग, डांस और व्यक्तित्व विकास की विशेष ट्रेनिंग मिली, जिसका लाभ उन्हें फाइनल में देखने को मिला।

फाइनल राउंड में कुल 11 प्रतिभागी पहुँचे, जहाँ शीतल गुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल कर सबका दिल जीता। निर्णायकों ने उन्हें बेहतरीन आत्मविश्वास, प्रभावशाली संवाद शैली और शानदार व्यक्तित्व प्रदर्शन के आधार पर यह विशेष खिताब दिया।
उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और दोस्तों ने खुशी जताई है। मम्मी रजनी गुप्ता, बहन हर्षा गुप्ता और दिनेश देशमुख सहित अनेक शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी। शीतल की इस जीत ने न केवल उन्हें नई पहचान दी है, बल्कि राजनांदगांव का भी नाम रोशन किया है।

Author: Deepak Mittal
