मुंबई: घरेलू शेयर बाजार लगातार दबाव में नजर आ रहा है। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट से उबर नहीं पाए। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में ही निवेशकों की चिंता बढ़ गई।
बीएसई सेंसेक्स गुरुवार सुबह 214.87 अंक टूटकर 84,344.78 अंक पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 56.10 अंक फिसलकर 25,762.45 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिखा। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव हावी हो गया।
इन दिग्गज शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट
सेंसेक्स की 30 में से कई बड़ी कंपनियों के शेयर लाल निशान में रहे।
सन फार्मा, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और मारुति के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई, जिससे बाजार पर और दबाव बना।
कुछ शेयरों ने दी राहत
हालांकि, गिरते बाजार में भी कुछ शेयरों ने संभलने की कोशिश की।
एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टेक महिंद्रा और आईटीसी के शेयरों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली, लेकिन ये तेजी बाजार की समग्र गिरावट को थाम नहीं सकी।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों से भी कमजोर संकेत
एशियाई बाजारों की बात करें तो दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंग सेंग नुकसान में रहे, जबकि चीन का एसएसई कम्पोजिट मामूली बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा।
वहीं अमेरिकी बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे, जिसका असर गुरुवार को घरेलू बाजार पर भी साफ नजर आया।
कच्चे तेल और निवेशकों का रुख
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 60.07 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) बुधवार को खरीदार बने रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,171.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने भी 768.94 करोड़ रुपये का निवेश किया, इसके बावजूद बाजार में गिरावट बनी रही।
निवेशकों के मन में सवाल
लगातार चौथे दिन बाजार में गिरावट से निवेशकों के मन में डर और असमंजस बढ़ता जा रहा है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में क्या बाजार संभलेगा या गिरावट का यह सिलसिला और गहराएगा।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8126675
Total views : 8130880