बलरामपुर-रामानुजगंज, 29 जुलाई 2025 –
जहां कभी उम्मीदें धुंधली थीं, वहां अब कीर्तिमान रचे जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के आदिम जाति बहुल क्षेत्र शंकरगढ़ विकासखंड ने ‘संपूर्णता अभियान’ के अंतर्गत शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर राज्य ही नहीं, देशभर में विकास की नई मिसाल पेश की है।
इस ऐतिहासिक मौके पर कृषि और आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने शंकरगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्णता सम्मान समारोह में शिरकत की और कर्मचारियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
🔰 नेताम ने क्या कहा?
“शंकरगढ़ ने यह कीर्तिमान नीति आयोग द्वारा निर्धारित सभी इंडिकेटर्स में शानदार प्रदर्शन कर हासिल किया है। यह केवल प्रशासनिक प्रयास नहीं, यह जन-सहभागिता और टीमवर्क की जीत है।”
📊 किस-किस क्षेत्र में हुई संपूर्णता?
-
शिक्षा
-
स्वास्थ्य सेवाएं
-
बिजली आपूर्ति
-
सड़क कनेक्टिविटी
-
संस्थागत प्रसव
-
पोषण स्तर
-
शिशु मृत्यु दर में कमी
विशेष बात यह है कि यह सफलता पहाड़ी कोरवा व पंडो जैसे विशेष पिछड़ी जनजातियों से भरे क्षेत्र में हासिल की गई है, जहां जागरूकता की भी विशेष जरूरत रही है।
🌿 प्राकृतिक खेती और आत्मनिर्भरता की बात:
मंत्री नेताम ने कार्यक्रम में जैविक खेती को बढ़ावा देने की बात कही और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की अपील की। उन्होंने स्व-सहायता समूह की दीदियों द्वारा लगाई गई स्थानीय उत्पाद प्रदर्शनी की भी सराहना की और कहा,
“स्थानीय उत्पाद आत्मनिर्भरता की नींव हैं। हमें इनका प्रयोग कर दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए।”
👥 कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग:
-
सामरी विधायक मती उद्धेश्वरी पैंकरा
-
जिला पंचायत अध्यक्ष मती हिरामुनी निकुंज
-
कलेक्टर राजेन्द्र कटारा
-
उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव
-
पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य कृष्णा गुप्ता
-
नगरपालिका अध्यक्ष लोधी राम एक्का
-
बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिक, जनप्रतिनिधि और अधिकारी
