कोरबा: जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बस्ती में स्थित मकान पर छापेमारी कर पुलिस ने 3 युवकों और 5 युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है। सभी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है।
जानकारी के अनुसार, डिंगापुर और रामपुर के बीच स्थित बस्ती में रहने वाली मकान मालकिन सुरती पटेल के घर में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। आरोप है कि मकान में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। मोहल्ले वालों का कहना है कि युवक-युवतियों का लगातार आना-जाना बना रहता था, जिससे क्षेत्र में असामाजिक माहौल बन गया था।
स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किए जाने पर मकान मालकिन कथित तौर पर गाली-गलौज करती और धमकी देती थी। परेशान होकर बस्तीवासियों ने शुक्रवार को सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने शनिवार को मकान पर दबिश दी।
छापेमारी के दौरान मकान के अंदर मौजूद युवक और युवतियां भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि सेक्स रैकेट कब से और किस नेटवर्क के तहत संचालित हो रहा था। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148153
Total views : 8164194