नई दिल्ली : शेयर मार्केट के लिए मंगलवार मंगलमय हो रहा है। बाजार की शुरुआत रिकॉर्डतोड़ रही। पहली बार बीएसई सेंसेक्स 66 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 80731 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का निफ्टी 29 अंकों की तेजी के साथ 24615 पर।
ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले संकेतों के चलते घरेलू आज सेंसेक्स और निफ्टी 50 को सपाट खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गई। दूसरी ओर गिफ्ट निफ्टी 24,630 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 8 अंक अधिक था। यह भारतीय शेयर के लिए एक सपाट शुरुआत का संकेत देता है। बता दें सोमवार को सेंसेक्स 145.52 अंक या 0.18% बढ़कर 80,664.86 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 84.55 अंक या 0.35% बढ़कर 24,586.70 पर बंद हुआ।
