जशपुर। जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के श्री नदी पुल के नीचे एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। शव का सिर और धड़ अलग-अलग 50 मीटर की दूरी पर फेंका हुआ पाया गया है।
जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है, जो गुरुवार सुबह तब सामने आई जब स्थानीय लोग पुल के पास पहुंचे और शव की हालत देख दंग रह गए।
मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है, लेकिन अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। कुनकुरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों की मदद से शव की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और हर एंगल से मामले को खंगाल रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127416
Total views : 8132072