बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुरामी के जंगल में शनिवार को एक महिला का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव की पहचान बुढ़ापारा, बालोद निवासी 35 वर्षीय कमलाबाई राजपूत के रूप में की है। महिला की पहचान उसके हाथ पर बने KL टैटू (गोदना) के आधार पर उसके भाई द्वारा की गई।
जानकारी के अनुसार, कमलाबाई पिछले करीब 10 वर्षों से मायके में रहकर मजदूरी कर जीवनयापन कर रही थी। वह बीते शुक्रवार को मोबाइल लेकर घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद उसके कॉल रिसीव नहीं हुए और अगले दिन मोबाइल बंद हो गया। परिजनों ने दो दिनों तक उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर डौंडीलोहारा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
शनिवार को गुरामी गांव के पास बांध क्षेत्र के जंगल में झाड़ियों और पत्थरों के बीच महिला का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। शव की हालत अत्यंत खराब थी, चेहरा और शरीर के कई हिस्से सड़ चुके थे, जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया। बाद में हाथ पर बने KL टैटू के आधार पर परिजनों ने शव की पहचान की।
परिजनों ने बताया कि कमलाबाई का विवाह दुर्ग जिले में हुआ था, हालांकि तलाक नहीं हो पाया था। फिलहाल परिवार गहरे सदमे और शोक में है। पुलिस को घटनास्थल से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज या मोबाइल बरामद नहीं हुआ है। जिस तरह से शव जंगल में मिला है, उससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों का मानना है कि महिला की हत्या कहीं और कर शव को जंगल में फेंका गया हो सकता है।
घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम और डौंडीलोहारा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन डंप और स्थानीय लोगों के बयानों के आधार पर संदिग्धों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि यदि उन्होंने घटना के समय कोई संदिग्ध गतिविधि देखी हो तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले में अहम खुलासे किए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148181
Total views : 8164228