साईंस कॉलेज हॉस्टल बवाल: फरार चार आरोपी गिरफ्तार, अब तक 10 की गिरफ्तारी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

साईंस कॉलेज हॉस्टल बवाल: फरार चार आरोपी गिरफ्तार, अब तक 10 की गिरफ्तारी
सरस्वती नगर पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट की संयुक्त कार्रवाई, पुराने विवाद में हुआ था हमला

रायपुर। राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज छात्रावास में कुछ दिन पहले हुई बलवा और मारपीट की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। घटना में फरार चल रहे चार आरोपियों को सरस्वती नगर पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही इस मामले में अब तक कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

यह घटना 12 अक्टूबर 2025 की रात करीब 11.45 बजे की है, जब 50 से 60 युवकों का एक गैंग छात्रावास में घुस आया था। आरोपियों ने हॉस्टल में रह रहे छात्रों पर हाथ-मुक्का, डंडा और चाकू से हमला किया था। उन्होंने कमरों में तोड़फोड़ की और छात्रों के सामान लूटकर फरार हो गए। अचानक हुए इस हमले से छात्रावास परिसर में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई थी।

पीड़ित छात्र उमादास मुखर्जी की रिपोर्ट पर थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 246/25 दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 191(2), 191(3), 333, 304(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने विशेष निगरानी टीम गठित की।

पहले चरण में पुलिस ने छह आरोपियों — मोनेश उर्फ मोंटू केसरकर, धर्माशुं सोनपिपरे, गेबिन यादव, प्रतीक यादव, आकाश गुप्ता उर्फ बाबू और थानेश्वर उर्फ सोनू साहू — को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाकी आरोपी लगातार फरार थे, जिनकी तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी।

मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने हाल ही में छापेमारी कर चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान इस प्रकार है —

  1. रोशन वागिरे, पिता किशोर वागिरे (19 वर्ष), निवासी शिव मंदिर के पास, कोटा महंत तालाब, थाना सरस्वती नगर, रायपुर।

  2. अरबान खान उर्फ टिन्टू, पिता अल्फाज खान (18 वर्ष), निवासी महंत तालाब कृष्णा नगर, कोटा, थाना सरस्वती नगर, रायपुर।

  3. मनीष तिवारी, पिता स्व. विनोद कुमार तिवारी (20 वर्ष), निवासी कृष्णा नगर, कोटा, थाना सरस्वती नगर, रायपुर।

  4. हाफिजुद्दीन उर्फ फैज, पिता भामीमुद्दीन (19 वर्ष), निवासी संजय नगर, गौसिया चौक, थाना टिकरापारा, रायपुर।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में इन चारों युवकों ने छात्रावास में घुसकर मारपीट करने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि हमला कुछ छात्रों से पुराने विवाद के चलते किया गया था। जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ आरोपी पहले से ही गुंडागर्दी और झगड़ों में शामिल रहे हैं, जबकि कुछ बाहरी युवक हैं जो छात्रावास से जुड़े छात्रों के परिचित थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जांच को और तेज कर दिया गया है। पुलिस अब इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी पर काम कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि हमले की साजिश कहां और किसने रची थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में उपयोग किए गए हथियारों और अन्य वस्तुओं की जब्ती की कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजे जाने की संभावना है।

इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्रावास की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब हॉस्टल में CCTV कैमरों की संख्या बढ़ाई जा रही है और बाहरी व्यक्तियों की एंट्री पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस वारदात से छात्रों और अभिभावकों में फैली चिंता के बीच, पुलिस की तेज कार्रवाई से अब कुछ राहत महसूस की जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment