अभिनेत्री और फैशन डिजाइनर सीमा सजदेह एक बार फिर चर्चा में हैं। ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ से लोकप्रिय हुईं सीमा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि सोहेल खान से तलाक के कठिन दौर में सलमान खान और पूरे खान परिवार ने उनका पूरा साथ दिया।
सीमा सजदेह और सोहेल खान की शादी साल 2022 में खत्म हुई थी। दोनों के दो बेटे हैं—निर्वाण और योहान। ऊषा काकडे प्रोडक्शंस को दिए इंटरव्यू में सीमा ने बताया कि तलाक के दौरान न सिर्फ सलमान खान, बल्कि पूरा खान परिवार उनके लिए सपोर्ट सिस्टम बना रहा।
सीमा ने कहा कि सलमान खान ने उनसे साफ शब्दों में कहा था कि तलाक हो या न हो, वह हमेशा बच्चों की मां रहेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि जब भी उनका और सोहेल का मतभेद होता था, तब भी खान परिवार, खासकर सलमान, उनके साथ खड़े रहते थे। आज भी उनके बच्चे, विशेष रूप से 14 वर्षीय बेटे योहान, किसी परेशानी में हों तो खान परिवार मदद के लिए आगे रहता है।
सीमा ने कहा कि वह आज भी सलमान खान की बहनों अलवीरा और अर्पिता, साथ ही अरबाज खान से बेझिझक बात करती हैं। उन्होंने कहा, “मेरा तलाक हो गया है, लेकिन मेरे बच्चे आधे खान और आधे सजदेह हैं। इस रिश्ते के जरिए खान परिवार हमेशा मेरा परिवार रहेगा।”
सोहेल खान से अलग होने के फैसले पर बात करते हुए सीमा ने कहा कि शादी के वक्त दोनों काफी युवा थे और समय के साथ उनकी सोच और जीवन की दिशा बदल गई। उन्होंने माना कि वे पति-पत्नी से ज्यादा अच्छे दोस्त हैं। सीमा ने कहा, “हम सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग हुए। आज भी हम एक परिवार हैं, क्योंकि वह मेरे बच्चों के पिता हैं और यह कभी नहीं बदलेगा।”
इंटरव्यू में सीमा ने खान परिवार की तुलना फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ से करते हुए कहा कि उन्होंने कभी उन्हें बाहरी महसूस नहीं कराया। “वे हमेशा साथ रहते हैं और आज भी मुझे वही अपनापन महसूस कराते हैं,” सीमा ने कहा।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148181
Total views : 8164228