रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम जिले के सैलाना में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी मगनलाल मेडा को लोकायुक्त पुलिस के एक दल ने दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्ट मगनलाल मेडा ने खाद बीज की दुकान का लायसेंस जारी करने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी।
लोकायुक्त पुलिस के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ग्राम सकरावदा तहसील सैलाना निवासी आवेदक विजय सिंह राठौर ने दिनाँक 26/08/25 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन आनंद यादव को शिकायत की थी कि उसे उसके गाँव मे कीटनाशक व खाद-बीज़ की दुकान खोलना है। जिसके लायसेंस के लिए उसने मई में लोकसेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन किया था। जुलाई में उसे लाइसेंस बनने का मेसेज मोबाइल पर मिल गया था।
उक्त तीनों लाइसेंस की असल कॉपी लेने के लिए वह कृषि विस्तार अधिकारी सैलाना मगन लाल मेडा से मिला तो उसने आवेदक से तीनों लाइसेंस की असल कॉपी देने के लिए 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई।

आवेदक के निवेदन पर लाइसेंस हेतु मगन लाल मेडा 25 हजार रिश्वत लेने पर राजी हुए मगन लाल मेडा ने आवेदक से 15 हजार रुपये पहले ले लिए थे। बाकि बचे हुए दस हज़ार रु. दिए जाने थे।
लोकायुक्त पुलिस ने आवेदक विजय सिंह राठौर द्वारा की गई शिकायत की तस्दीक की और आज ट्रैप आयोजित किया गया। मगन लाल मेडा को आवेदक से रिश्वत के शेष 10 हजार रुपये लेते हुए सैलाना स्थित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में रंगे हाथों पकडा गया | लोकायुक्त टीम में निरीक्षक राजेंद्र वर्मा प्र आर कन्हैया , हितेश ललावत आरक्षक गण विशाल रेशमिया, नेहा मिश्रा व नीरज राठौर शामिल थे।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129682
Total views : 8135254