जिले में महिलाओं की सुरक्षा प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता – कलेक्टर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जनभागीदारी से ही महिला अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण – पुलिस अधीक्षक

महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर जिला प्रशासन सख्त

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- जिले में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कलेक्टर कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन द्वारा ऐसे मामलों में तत्परता से संज्ञान लेकर तत्काल विधिक कदम उठाए जा रहे हैं।

कलेक्टर ने कहा है कि महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि महिला संबंधी प्रकरणों की विवेचना में यदि किसी प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता हो, तो उन्हें तत्काल संबंधित विभागों को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में महिलाओं की सुरक्षा प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।


पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी, ताकि समाज में ऐसा अपराध करने वालों में भय का वातावरण बन सके।

पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से ही महिला अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है और दोषियों को न्याय के कटघरे तक लाया जा सकता है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment