इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML 2025) के पहले सेमीफाइनल में इंडिया मास्टर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। युवराज सिंह के धमाकेदार अर्धशतक और शाहबाज नदीम की घातक गेंदबाजी (4 विकेट) की बदौलत टीम ने यह बड़ी जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली टीम के पास अब खिताब जीतने का सुनहरा मौका है।
“क्रिकेट की यादें एक बार फिर ताजा हो गई हैं! इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के पहले सेमीफाइनल में इंडिया मास्टर्स ने दमदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के हीरो रहे युवराज सिंह, जिन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा, और शाहबाज नदीम, जिन्होंने अपनी फिरकी से चार विकेट चटकाए।”
“इस जीत के बाद सचिन तेंदुलकर की टीम अब फाइनल में पहुंच चुकी है और अब उनका सामना रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में होगा। जीत का जश्न भी जोरदार तरीके से मनाया गया, और वो भी होली के रंग में रंगकर!”
सचिन तेंदुलकर ने होली के मौके पर अपने एक्स अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वो और उनकी टीम साथी खिलाड़ियों को रंग में रंगते नजर आए। खासकर युवराज सिंह के साथ हुआ मजेदार पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
*सचिन कहते हैं, ‘पानी का गन लोडेड है…’, फिर युवराज के दरवाजा खोलते ही उन पर रंगों की बौछार होती है। इसके बाद अंबाती रायुडू भी इसी मजाक का शिकार बनते हैं।*
फैंस को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है और क्रिकेट के इन दिग्गजों को मस्ती के मूड में देखकर सभी खुश हैं। अब देखना होगा कि क्या इंडिया मास्टर्स इस रंगीन जीत को खिताब में भी बदल पाएगी या नहीं।
