रायपुर। आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत शुक्रवार को छह दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे. इस दौरे में वे टोली बैठक, सांय और प्रातः शाखा में शामिल होंगे. आज मोहन भागवत टिकरापारा नगर सांय शाखा, बोरिया में शंकर साहू के निवास में टोली बैठक लेंगे.
इसके बाद 29 दिसंबर को सुबह शाखा, मनमोहन सिंह के निवास में शाखा टोली बैठक लेंगे. रतन चक्रधर के निवास में भोजन करेंगे भागवत, 30 दिसंबर को वे जागृति मंडल में ही रहेंगे , 31 दिसंबर को टोपलाल वर्मा के निवास में भोजन करेंगे और 1 जनवरी, 2025 को दोपहर 1.15 बजे विमानतल में दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142199
Total views : 8154832