पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद की करारी हार के बाद लालू यादव के परिवार में फूट सामने आई है। इस बीच लालू यादव की बेटी और राजद नेता रोहिणी आचार्य ने पार्टी और परिवार दोनों से दूरी बना ली।
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में रोहिणी ने अपने परिवार और भाई तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “मेरा कोई परिवार नहीं है। उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है। अब आप संजय, रमीज और तेजस्वी यादव से पूछिए। जब आप संजय और रमीज का नाम लीजिए तो घर से निकाल दिया जाएगा, बदनाम किया जाएगा, गालियां दी जाएंगी और चप्पल से मारा जाएगा।”
रोहिणी ने अपने परिवार के भीतर आंतरिक असहमति और पार्टी में नेतृत्व की कमज़ोरी को भी उजागर किया। उन्होंने कहा कि उन्हें परिवार और पार्टी से निकाला गया क्योंकि जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं था।
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रोहिणी का फैसला आंतरिक पारिवारिक मामला है और इस पर ज्यादा टिप्पणी करना उचित नहीं। उन्होंने बताया कि रोहिणी ने लालू यादव को बचाने के लिए अपनी किडनी दान की थी। जायसवाल ने कहा कि लालू परिवार में कुछ व्यक्तियों की वजह से उपजी यह स्थिति किसी को भी पसंद नहीं आएगी।
इस घटनाक्रम से राजद के आंतरिक विवाद और परिवारिक झगड़े सार्वजनिक हुए हैं, जो पार्टी के हालिया चुनावी प्रदर्शन और भविष्य की रणनीति पर असर डाल सकते हैं।
Author: Deepak Mittal









