ताजा खबर
दल्लीराजहरा में परिवहन संघ का आंदोलन तेज – छठवें दिन भी थमा लौह अयस्क परिवहन, 600 ट्रिप प्रभावित रायपुर में गणेश विसर्जन और ईद मिलाद-उन-नबी पर डीजे व पटाखों पर बैन, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था नपाध्यक्ष रोहित ने लिया स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन का प्रशिक्षण नवागांव (घु) के पाँच बच्चों को मिला “मैं हूँ प्रेरक विद्यार्थी” सम्मान भारत स्काउट्स और गाइड्स के बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज बिल्हा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा – चार प्रमुख ट्रेनों का ठहराव पुनः शुरू, पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जनता ने किया धन्यवाद :- केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन का किया गया नागरिक अभिनंदन

भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई, राजस्व निरीक्षक मुकेश साहू बर्खास्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर। राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते राजस्व निरीक्षक मुकेश साहू को बर्खास्त कर दिया है। मुकेश साहू के खिलाफ तखतपुर में पटवारी रहते हुए अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली थीं। इस मामले की जांच के लिए विशेष समिति गठित की गई थी, जिसमें उनके खिलाफ गंभीर आर्थिक अनियमितताओं के प्रमाण मिले।

कार्रवाई का पूरा क्रम:

  • 27 जुलाई 2021 को जांच समिति ने मुकेश साहू के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की।
  • 26 जुलाई 2021 को उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी किया गया, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर निलंबित कर दिया गया।
  • निलंबन के बाद विभागीय जांच शुरू हुई, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि मुकेश साहू की अनियमितताओं से शासन को 3 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ
  • जांच के बाद आयुक्त, भू-अभिलेख ने उन्हें पद से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया।

वर्तमान पदस्थापना और आरोप पत्र

बर्खास्त होने से पहले मुकेश साहू बेलतरा में राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। उनके खिलाफ चार पन्नों का आरोप पत्र भी विभाग द्वारा जारी किया गया है।

राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कड़ी कार्रवाई एक सख्त संदेश है कि अनियमितताओं और सरकारी धन के दुरुपयोग को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment