नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली- नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी को प्रभारी अधिकारी और कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
उन्होंने नगर पालिका मुंगेली क्षेत्र अंतर्गत तहसीलदार कुणाल पाण्डेय, अतिरिक्त तहसीलदार चंद्रकांत राही और नायब तहसीलदार अंकित राजपूत, नगर पालिका लोरमी क्षेत्र अंतर्गत नायब तहसीलदार शांतनु तारम, प्रभारी तहसीलदार एम. पी. कौशिक, नायब तहसीलदार प्रकाश यादव, नगर पंचायत पथरिया क्षेत्र अंतर्गत तहसीलदार छाया अग्रवाल और नायब तहसीलदार चंदन दुबे, नगर पंचायत सरगांव क्षेत्र अंतर्गत नायब तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय, नगर पंचायत जरहागांव क्षेत्र अंतर्गत नायब तहसीलदार एकता ठाकुर और नगर पंचायत बरेला क्षेत्र अंतर्गत नायब तहसीलदार हरिश यादव को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि 11 फरवरी को नगरीय निकायों में मतदान कार्य सम्पन्न होगी। इस दौरान अनुविभागीय दण्डाधिकारी मुंगेली, लोरमी, पथरिया के साथ संबंधित उप पुलिस अधीक्षक तैनात रहेंगे।
