शिविर में राजस्व प्रकरणों का मौके पर समाधान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

प्रदेश में राजस्व के प्रकरणों के निवारण के लिए राजस्व समाधन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, इस कड़ी में कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम सिल्हाटी में राजस्व समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 59 आवेदन प्राप्त हुए और उनमें से 52 का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की मंशा के अनुरूप आयोजित इस अभिनव पहल में ग्रामीणों को उनके गांव में ही पारदर्शी, सुलभ और त्वरित राजस्व सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

शिविर स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों, किसानों और महिलाओं से संवाद कर इस पहल के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में कबीरधाम ऐसा पहला जिला है जहाँ एक साथ 24 राजस्व निरीक्षक सर्किलों में विशेष राजस्व समाधान शिविरों की शुरुआत की गई है। यह शिविर 23 जुलाई से 29 अगस्त 2025 तक आयोजित किए जा रहे हैं।

ग्रामीणों को उनके ही गांव में राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए समाधान रथ जैसे आधुनिक संसाधनों से लैस मोबाइल सेवा का उपयोग किया जा रहा है, जो कंप्यूटर, प्रिंटर, फोटोकॉपी मशीन और प्रशिक्षित कर्मचारियों से युक्त है। यह लोक सेवा केंद्र से लिंक रहेगा जिससे नामांतरण, खसरा, नक्शा, गिरदावरी और एग्रीस्टैक पंजीयन जैसे प्रकरण त्वरित हल हो सकें।

उन्होंने यह भी बताया कि शिविरों में राजस्व सेवाओं के साथ-साथ आधार कार्ड निर्माण, बैंक खाता खोलना, आयुष्मान कार्ड निर्माण, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, विद्यार्थियों के लिए आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, किसानों का एग्रीस्टैक में पंजीयन जैसे कार्य भी किए जा रहे हैं। शिविर की जानकारी कोटवारों द्वारा मुनादी के माध्यम से गांव-गांव दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें।

इस अवसर पर जिला पंचायत कवर्धा के अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने कहा कि राजस्व समाधान शिविर आमजन के हित में एक क्रांतिकारी पहल है। इससे शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं सीधे लाभार्थियों तक पहुँच रही हैं और ग्रामीणों की समय और संसाधन दोनों की बचत हो रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव और उपमुख्यंत्री श्री विजय शर्मा जी का मंशा इस राजस्व समाधान शिविर के माध्यम से साकार हो रहा है।

राज्य शासन द्वारा राजस्व व्यवस्थाओं को पारदर्शी और सरल बनाने की दिशा में यह प्रयास अनुकरणीय है। इससे वनांचल और दूरस्थ क्षेत्रों में बैठे ग्रामीणों को त्वरित लाभ मिल रहा है। शिविर में प्राप्त 59 आवेदनों में नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, अशुद्धलेख सुधार, नक्शा बटांकन, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र जैसे विषय प्रमुख रहे। इसमें 52 समस्याओं का निराकरण ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर श्री लालाराम, जनपद सदस्य श्री योगेश साहू, भुखन साहू अपर कलेक्टर श्री विनय पोयम, एसडीएम सहसपुर लोहारा, जनपद सीईओ श्री शिव साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

शिविर में बताया गया कि जिले के अन्य राजस्व समाधान शिविर 4 अगस्त को बिरेंद्रनगर, 5 को ठाठापुर, 6 को बाजार चारभांठा, 7 को समनापुर, 8 को पिपरिया, 11 को नेवारी, 12 को मरका, 13 को दशरंगपुर, 18 को छिरहा, 19 को कुंडा, 20 को दामापुर, 21 को मोहगांव, 22 को कुकदूर, 25 को कोदवागोड़ान, 27 को पंडरिया, 28 को बाद्यामुड़ा और 29 को रमतला में आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने सभी राजस्व अधिकारियों को शिविरों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने तथा अधिकतम ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के लिए समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *