रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग (PWD) ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए “अ” वर्ग के पंजीकृत ठेकेदार श्री सुरेश चंद्राकर (पंजीयन आई.डी. क्र. CGeR06088) का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। श्री चंद्राकर को पत्रकार श्री मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया गया है।
लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता, बस्तर परिक्षेत्र, जगदलपुर द्वारा पत्र क्र. 71008512/सा./25 दिनांक 06.01.2025 के माध्यम से उनके पंजीयन निलंबन की अनुशंसा की गई थी। विभाग ने यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ शासन के आदेश क्रमांक एफ 5-8/19/2013/निविदा, दिनांक 29.10.2014 में संलग्न दिशा-निर्देश की कंडिका 8 के तहत की है।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस निलंबन का उद्देश्य विभाग की प्रतिष्ठा और उसके कार्यों की गुणवत्ता को बनाए रखना है। नीतियों के अनुसार, विभाग से जुड़े ठेकेदारों को उच्च नैतिक मानकों का पालन करना आवश्यक है।

गौरतलब है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में श्री सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद यह कार्रवाई विभाग की सख्त नीति का परिचायक है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मामले की पूरी जांच और न्यायिक प्रक्रिया के दौरान यह निलंबन प्रभावी रहेगा। यदि आरोप प्रमाणित होते हैं, तो ठेकेदार का पंजीयन स्थायी रूप से रद्द किया जा सकता है।
