रायपुर की कंपनी में सिक्यूरिटी गार्ड के 200 पदों पर भर्ती

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कबीरधाम में 3 से 5 दिसंबर तक प्लेसमेंट कैंप, विभिन्न निजी कंपनियों में रोजगार का मौका

कबीरधाम: जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र परिसर में 3, 4 और 5 दिसंबर 2025 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।

3 दिसंबर को ऑटोमोबाइल सेक्टर में भर्ती

3 दिसंबर को आयोजित कैंप में चौहान ऑटोमोबाइल LLP, मारुति सुजुकी एरेना, ब्रांच कवर्धा द्वारा भर्ती की गई। जिन पदों पर चयन किया गया—

  • सर्विस एडवाइजर – 05 पद

  • टेक्निकल एडवाइजर – 05 पद

  • टेक्निशियन – 10 पद

  • ड्राइवर – 03 पद

4 और 5 दिसंबर को रायपुर की SIS लिमिटेड करेगी भर्ती

रायपुर स्थित S.I.S. लिमिटेड द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के 200 पदों पर भर्ती की जाएगी।
योग्यता मानदंड:

  • न्यूनतम ऊंचाई: 168 सेंटीमीटर

  • वजन: 56 किलोग्राम

कैम्प पूरी तरह निःशुल्क

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि यह प्लेसमेंट कैंप पूरी तरह निःशुल्क है। सभी नियुक्तियां केवल निजी क्षेत्र की संस्थाओं के लिए की जाएंगी, जिसमें चयन प्रक्रिया नियोजक द्वारा ही संपन्न की जाएगी। वेतन, कार्यस्थल और अन्य शर्तों की जानकारी कैंप में मौजूद कंपनी प्रतिनिधियों से प्राप्त की जा सकती है।

इन दस्तावेजों के साथ पहुंचे अभ्यर्थी

प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को निम्न दस्तावेज साथ लाने होंगे—

  • रोजगार पंजीयन कार्ड

  • समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र

  • स्थायी जाति एवं निवास प्रमाण पत्र

  • आधार कार्ड

  • एक पासपोर्ट साइज फोटो

  • ड्राइविंग लाइसेंस (यदि लागू हो)

  • प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment