नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की दिसंबर मीटिंग के फैसलों का ऐलान शुक्रवार सुबह 10 बजे किया गया। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि रेपो रेट में 0.25% की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद रेपो रेट 5.25% हो गया।
प्रभाव:
-
बैंकों के लिए कर्ज लेना सस्ता होगा।
-
घरेलू और हाउसिंग लोन की EMI में कमी आ सकती है।
-
एफडी (FD) पर ब्याज दरें घट सकती हैं, क्योंकि बैंकों को लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए ज्यादा आकर्षक ऑफर देने की जरूरत नहीं रहेगी।
अन्य जानकारी:
MPC ने मौद्रिक नीति में न्यूट्रल रुख बनाए रखा। इस फैसले की सही भविष्यवाणी GoodReturns के 50 इकोनॉमिस्ट के एक्सक्लूसिव पोल में की गई थी।
कुल मिलाकर: रेपो रेट घटने से कर्ज लेने वाले ग्राहकों को फायदा होगा, जबकि सावधि जमा (FD) पर ब्याज दरें थोड़ी कम हो सकती हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120690
Total views : 8121159