रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से शनिवार को आध्यात्मिक संत श्री रविशंकर महाराज ‘रावतपुरा सरकार’ ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने X (पूर्व ट्विटर) पोस्ट के माध्यम से जानकारी देते हुए लिखा कि, “आज मुख्यमंत्री निवास में श्री रविशंकर जी महाराज, रावतपुरा सरकार का आगमन हुआ। इस पावन अवसर पर शॉल, श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।”
भेंट के दौरान दोनों के बीच सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विषयों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने रविशंकर महाराज के मार्गदर्शन को राज्य के लिए प्रेरणादायक बताया।
यह मुलाकात धार्मिक आस्था और जनकल्याण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Author: Deepak Mittal
