रतलाम पुलिस की जनता से अपील – साइबर अपराधियों से रहें सतर्क व्हाट्सएप हैकिंग से बचें- एसपी अमित कुमार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम सायबर ठगी के नए नए तरीकों से लोगों को ठगने के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम सेल रतलाम टीम द्वारा आम लोगो को सायबर ठगी के नए – नए तरीकों के प्रति आम लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से सायबर अपराधों के तरीके और उनसे बचने के उपाय के बारे में समय – समय पर एडवाइजरी जारी की जा रही है। आज व्हाट्सएप हैकिंग से बचने के संबंध में एडवाइजरी जारी की जा रही है।

वर्तमान समय में साइबर अपराधी लोगों को धोखा देकर फर्जी APK फाइल (ऐप्लीकेशन पैकेज) डाउनलोड करवाते हैं। इस फाइल को इंस्टॉल करने पर अपराधी आपके मोबाइल में रिमोट एक्सेस प्राप्त कर लेते हैं और फिर आपके व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर लेते हैं। हैक होने के बाद अपराधी आपके परिचितों को मैसेज करके पैसों की मांग या धोखाधड़ी कर सकते हैं।

अपराधी किस प्रकार आपका व्हाट्सएप हैक करते हैं?
???? अपराधी आपको अज्ञात लिंक या APK फाइल भेजते हैं। इंस्टॉल करने पर वे आपके मोबाइल पर नियंत्रण प्राप्त कर लेते हैं।

????उसके बाद आपके व्हाट्सएप का OTP चुरा कर आपका अकाउंट अपने डिवाइस पर लॉगिन कर लेते हैं।

????हैक होने पर आपके नाम से आपके परिचितों को पैसे की डिमांड या फ्रॉड मैसेज भेजे जाते हैं।

बचाव के उपाय (क्या करें और क्या न करें)

✅ किसी भी अनजान लिंक / APK फाइल को डाउनलोड न करें।
✅ केवल गूगल प्ले स्टोर / एप्पल स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें।
✅ अपने व्हाट्सएप में टू-स्टेप वेरिफिकेशन (Two-Step Verification) अवश्य ऑन करें।
✅ मोबाइल या व्हाट्सएप का OTP किसी के साथ शेयर न करें।
✅ समय-समय पर मोबाइल का एंटीवायरस / सिक्योरिटी अपडेट करते रहें।

यदि आपका व्हाट्सएप हैक हो जाए तो क्या करें?

????तुरंत व्हाट्सएप को पुनः इंस्टॉल करें और अपना नंबर डालकर नया OTP प्राप्त करें।

????OTP डालते ही आपका अकाउंट दोबारा आपके नियंत्रण में आ जाएगा।

????तुरंत टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करें।

????अपने सभी परिचितों को सूचित करें कि आपका अकाउंट हैक हो गया था ताकि वे धोखाधड़ी का शिकार न हों।

किसी भी प्रकार की सायबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

रतलाम पुलिस की अपील:
“सतर्क रहें – सुरक्षित रहें। कोई भी अनजान फाइल या लिंक खोलने से पहले दो बार सोचें। आपकी सावधानी ही आपको और आपके परिवार को साइबर अपराध से बचा सकती है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment