राशन कार्ड सत्यापन की अवधि 30 अक्टूबर तक..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

आरंग :  नगर पालिका क्षेत्र के स्थानीय राशनकार्डधारी सदस्य ई केवाईसी या राशन कार्ड सत्यापन में बहुत पीछे है। राशन कार्ड धारी स्वत: जागरूक नहीं है या फिर घर पहुंच सेवा की अपेक्षा रखते है।


सदस्यों का ई-केवाईसी निर्धारित अवधि 30 अक्टूबर तक नहीं हुआ तो राशन सामग्री ही प्राप्त नही होगा और फर्जी राशन कार्ड के संदेह में राशन कार्ड रद्द होने की संभावना है।
वार्ड के राशन दुकानदार बार बार राशनकार्ड धारी से संपर्क कर ई-केवाईसी किये जाने का अनुरोध किया जा रहा है।

कार्डधारियों के साथ सहयोग की भावना रखते हुए प्रेरित भी किया जा रहा है।जिससे राशनकार्ड व सामग्री से संबंधित कोई भी कार्डधारी परेशान न हो । आरंग नगर पालिकाक्षेत्र में 5973 राशन कार्डधारी है। उनमें से लगभग 2500 सदस्यों का ई-केवाईसी किया जाना शेष है ।

राशन कार्ड में सदस्यों का ई केवाईसी याने राशन कार्ड का सत्यापन आवश्यक है। इस सत्यापन से  एक व्यक्ति पास यदि एक से अधिक राशन कार्ड होगा तो, उसे रद्द किया जाना संभव होगा।


सूत्रों से पता चला है कि कुछ लोगों ने दो दो राशन कार्ड बना कर इसका लाभ ले रहे है। यह भी जानकारी है कि राशन कार्ड का आधार सत्यापन में पांच वर्ष के छोटे बच्चे की आवश्यकता नहीं है । साठ वर्ष से अधिक बुजुर्ग है और अस्वस्थ है को उनके घर में जाकर सत्यापन किए जाने का निर्देश है।

संकलनकर्ता रोशन चंद्राकर

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment