‘राम-राम भजिए… सब ठीक हो जाएगा!’ संसद में बीजेपी सांसद का ऐसा बयान, जिसने मचा दिया सियासी तूफान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी सांसद अजय भट्ट का एक बयान इन दिनों जबरदस्त चर्चा और विवाद का विषय बना हुआ है। मनरेगा की जगह लाई गई नई नीति और नाम बदलने को लेकर चल रही बहस के बीच सांसद ने ऐसा बयान दे दिया, जिसने न सिर्फ सदन बल्कि सोशल मीडिया पर भी हलचल और बहस की आग भड़का दी है।

कांग्रेस द्वारा योजना से ‘गांधी’ नाम हटाने के आरोपों पर जवाब देते हुए नैनीताल-उधमपुर से सांसद अजय भट्ट ने सदन में कहा कि नाम बदलने का कोई सवाल ही नहीं है, बल्कि असल बात योजना की भावना को समझने की है। इसी दौरान उन्होंने राम नाम को लेकर ऐसी बात कही, जो अब वायरल वीडियो के जरिए देशभर में चर्चा का केंद्र बन चुकी है।

“राम, हे राम, जय-जय राम… यही है सिद्ध मंत्र”

सदन में बोलते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा कि राम नाम नौ शब्दों का सिद्ध मंत्र है, जिसे महात्मा गांधी ने भी अपनाया था। उन्होंने कहा कि राम नाम में कहीं कोई आपत्ति की बात नहीं है और गांधी का सम्मान पहले की तरह बना हुआ है।

उन्होंने नई योजना के नाम का फुल फॉर्म बताते हुए कहा—
BBG RAM G Bill यानी विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड मिशन ग्रामीण
इसके बाद उन्होंने सवाल उठाया कि अगर इसमें राम का नाम आ गया, तो कांग्रेस को इतनी चिढ़ क्यों हो रही है?

“हर परेशानी का इलाज है राम-राम”

सांसद का बयान यहीं नहीं रुका। उन्होंने सदन में कहा कि राम नाम जपने से हर समस्या का समाधान हो जाता है
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा—

  • बेटी की शादी नहीं हो रही हो → राम-राम भजिए

  • नौकरी नहीं लग रही हो → राम-राम भजिए

  • घर में कलह हो → राम-राम भजिए

  • पति-पत्नी में अनबन हो → राम-राम भजिए

  • रिश्ता बिगड़ गया हो → राम-राम भजिए

  • यहां तक कि अगर गाय या भैंस दूध नहीं दे रही हो → राम-राम भजिए

सांसद के इस बयान के बाद सदन के बाहर सियासी गलियारों में भी खुसर-पुसर शुरू हो गई।

सोशल मीडिया पर बवाल, सवालों की बौछार

संसद के अंदर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुका है। कोई इसे आस्था से जोड़कर समर्थन कर रहा है, तो कोई सांसद के बयान पर तंज कसते हुए सवाल उठा रहा है। विपक्ष ने इसे गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने वाला बयान बताया है, जबकि समर्थक इसे भारतीय संस्कृति से जोड़कर देख रहे हैं।

एक बात साफ है—
संसद में दिया गया यह बयान अब सिर्फ भाषण नहीं रहा, बल्कि एक ऐसा मुद्दा बन चुका है, जिसने राजनीति और सोशल मीडिया दोनों में भूचाल ला दिया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment